रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों द्वारा अपने घरों, दुकानों सहित प्रतिष्ठानों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी अनेक जन जागरूकता रैलियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बनखेड़ी नगर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन बाइक रैली निकाली गई। रैली में युवाओं ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे लगाते हुए लोगो को हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित किया।