रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ – धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सावन के पुरुषोत्तम मास के शुभावसर पर बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर रूप मे भव्य पालकी शोभायात्रा शिव भक्तों व श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वावधान में निकाली गयी जिसमे सर्वप्रथम मां बम्लेश्वरी देवी के मंदिर में बाबा चंद्रमौलेश्वर माता जी का शिव शक्ति मिलन भेंट पूजन सम्पन्न हुआ ततपश्चात बाबा महावीर मंदिर प्रांगण पहुचे जहाँ आज एकादशी के पावन शुभ दिन हरि हर का मिलन जिसमे ठाकुर जी जगन्नाथ जी सालिग्राम भगवान जा का चंद्रमौलेश्वर बाबा के साथ भेट पूजन सम्पन्न हुआ। पालकी नगर भ्रमण में निकली जिसमे राजनांदगांव का अखाड़ा,देव भूमि धुमाल,भोलेनाथ की लीला,भजन गायक निखिल जैन,मयंक मयूर बिंदल,हार्दिक व्यास जी ने अपने भजन से भक्तो का मनमोह लिया 150 से अधिक पुरुष महिला की झांझ मजीरा डोल की टोली ने बोल बम के नारे के साथ डोले की अगुवानी की साथ ही मनमोहन झांकी ने सब का मनमोह लिया
समिति के हनी गुप्ता ने बताया यह आयोजन का प्रथम वर्ष है जिसमे उज्जैन के तर्ज पर पहली बार बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर रूप में अपने भक्तों का हाल चाल जानें डोंगरगढ़ पधारे जिसमे हर वर्ग समाज के लोग बड़ी संख्या में बाबा की पालकी में शामिल हुए व जगह जगह समाजो व संगठनों के द्वारा जलपान की व्यवस्था रखी गयी व पालकी की पूजा अर्चना की गयी।
सिंघोला मन्दिर समिति के संरक्षक पावन डागा व महाकाल सेना के नीलू शर्मा ने बताया यह आयोजन राजनांदगांव में पिछले वर्ष से प्रारंभ किया गया जिसका उद्देश्य सावन में सभी भोलेनाथ के भक्त उज्जैन जैसे आनंद ले सके व भोलेनाथ का आशीर्वाद सब को मिले धर्म की मगरी डोंगरगढ़ में पालकी को लेकर उत्साह व उमंग देखने को मिला सभी बाबा की भक्ति में झूमते गाते बोल बम का नारा लगते नजर आए। सभी महाकाल भक्त पारंपरिक वेशभूषा पुरुष वर्ग कुर्ता पैजामा/धोती बनियान महिला वर्ग साड़ी/सूट में बड़ी संख्या में उपस्थित हुए पालकी नगर के मुख्यमार्ग महावीर मंदिर से शीलता मन्दिर एक्सिस बैंक रोड, गोल बाजार, श्री हनुमान चौक,सेठ पारा, जयस्तंभ चौक,टॉकीज चौक, रेलवे चौक,बुधवारी पारा, भडारी चाल,जैन मंदिर रोड़,भगत सिंह चौक,मुन्नु बाबा गली, नया बस स्टैंड, पिपलेश्वर महादेव मंदिर कचहरी चौक,हुते हुए ठेठवार पारा शिव मंदिर पहुची जहां शिव भक्तों द्वारा भव्य स्वागत आतिशबाजी की गई पूजन महाआरती प्रसादी वितरण किया गया। आयोजन में राजनांदगांव से महाकाल भक्त पवन डागा नीलू शर्मा,योगेश पांडे ,राजेश डागा , प्रशांत अग्रवाल,राकेश यादव,भावेश शर्मा पुनीत ठकर,गोलू ठाकुर, प्रह्लाद सिन्हा,ओमकार सिंह ठाकुर, चन्द्रभान साहू डोंगऱगाव से सुनील टावरी साथ ही नगर के सभी समाज प्रमुख समिति संगठन व राजनैतिक दल के सदस्य व नगर के वरिष्ठजन धनेश पाटिल,हर्षिता बघेल,थानेश्वर पाटिला,विनोद खांडेकर,प्रकाश चौरड़िया,नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम व मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के मनोज अग्रवाल,संजीव गोमस्ता,बबलू शांडिल्य,गोविंद चोपड़ा,विनोद तिवारी,सुभाष अग्रवाल नगर के सुनील तापड़िया,विश्वनाथ यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आशीष शुक्ला, गोपाल खेमका,अमित जैन,राजेन्द्र कोठारी,योगेश अग्रवाल, विनय बंसल,सिद्धु गोपाल नरेड़ी,सन्तु राव,प्रफुल चावड़ा,राधावल्लभ तापड़िया,गोपाल दम्माणी,नागेंद्र परिहार,मनीष दरगड,विजय अग्रवाल,अनिल शर्मा,कैलाश शर्मा,सुमित मिश्रा,अजय दुबे,भोला सिंह,सुमित ताम्रकर, अभिषेक साहू,जसमीत सिंह भाटिया,अंकुर अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल,विजेंद्र सिंह ठाकूर,पप्पू नामदेव,गिरीश साहू, ठेठवार राहुल यादव,सृजन यादव,शेखर विश्वकर्मा,गोलू यादव, समिति के हनी गुप्ता, नीरज चौरड़िया,निशांत शर्मा,रजत देशपांडे,नितिन शर्मा,अक्षय चौरडिया,हिमाशु गुप्ता, मोहित तराने,प्रशांत गभने,अखिलेश गडेवाल,अविनाश पोद्दार,वरुण अग्रवाल,कुश मालेकर,जैकी यादव शक्ति वाहिनी ज्योति बड़वाईक,पूनम ठाकुर,शारदा अग्रवाल,नम्रता सिसोदिया,अचला ठाकुर,सविता साहू अन्य भक्तगण उपस्थित रहे