आज दिनाक 13/08/23 को मध्यप्रदेश राज्यकर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक वैष्णव बैरागी जिनिंग फैक्ट्री सैलाना में आयोजित की गई जिसमें कर्मचारी संबंधी विभिन्न मांगो/ समस्याओं पर चर्चा की गई, सदस्य अभियान आगामी दिवसों में सघ का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ,बैठक में मुख्य रूप से
संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक जिला अध्यक्ष श्री सुरेश जोशी सचिव श्री अनिल मेहता रतलाम तहसील शाखा अध्यक्ष अशोक शर्मा सैलाना शाखा से डॉक्टर राकेश राज शर्मा,श्रीमती रंजना ग्वाले,जगदीश परिहार,प्रवीण रावल,प्रकाश पटेल,कप्तान बैरागी आदि कर्मचारी उपस्थित थे ।।