रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बन्टी
राजनांदगांव-
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षी एवं करुणा रावटे के नेतृत्व में वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य डॉक्टर के एल टांडेकर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन डॉ एस .के . पटेल उपस्थित रहे। मेरी माटी मेरा देश के अभियान में वसुधा का समर्थन वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत वीर शहीद पूर्णानंद साहू के पिता लक्ष्मण साहू एवं माता उर्मिला साहू और भाई नीलेश साहू को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल्यचित्र पर तिलक लगाकर किया गया ।कार्यक्रम के अतिथि डॉ एस. के पटेल द्वारा मेरी माटी मेरा ध्यान के अंतर्गत वीरों को किया जा रहा वंदन एवं इसकी संपूर्ण जानकारी भी दी गई । साथ-साथ युवाओं को देश के अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वीर शहीद के पालको को धन्यवाद दिए कि उन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया। उनके स्मृति में कुछ बाते उन्होंने कही। और सभी स्वयंसेवियों को समाज के हित में अच्छे कार्य हेतु प्रेरित किये। कार्यक्रम में आये शहीद वीर पूर्णानंद साहू के पालको को श्री फल एवं सौल से सम्मानित किया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पंच प्रण सपथ संस्था के प्राचार्य द्वारा कराया गया । कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से किया गया।
कार्यक्रम में 100 स्वयंसेवी उपस्थित रहें ।