जिले भर में किसी जरूरतमंद मरीज को रक्त लग रहा हो या जिले भर में कोई गौ माता की दुर्घटना या बीमार हो गई हो तो सभी के मुंह में केवल एक ही नाम आता है.. वह है समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया। इनके द्वारा जिला छिंदवाड़ा में विगत 12 वर्षों से निरंतर नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा,गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट राष्ट्रहित कार्यो को किया जा रहा है। रिंकू रितेश चौरसिया द्वारा विगत 10 वर्षों से निरंतर 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की शहादत उनकी याद में परासिया क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु 9500 फलदार पौधे वितरण किए गए साथ ही प्रतिवर्ष समस्त स्कूलों में पौधारोपण भी किया जाता है। इनके द्वारा परासिया डीवाईडर में पौधे रोपित किए गए जो की अब बहुत बड़े पेड़ो के रूप में तैयार हुए जिससे आज शहर की सुंदरता बढ़ रही है।समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया द्वारा विगत 5 वर्षों से निरंतर उनके द्वारा संचालित खून का रिश्ता ग्रुप एवम् जागते रहो ग्रुप के माध्यम से सीआईएसएफ कैंप परासिया में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमे सैकडो की संख्या में देश सेवा में लगे वीर जवानों द्वारा सहर्ष भाव से जरूरतमंद पीड़ित मरीजों कि जान बचाने के लिए रक्तदान किया जाता है। जिसके माध्यम से जिला अस्पताल ब्लड की सहायता निरंतर की जा रही हैं। निरंतर लोगो की सेवा करने , प्रकृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे वृक्षारोपण,पोधो का वितरण , गौ माता की सेवा आदि अनेक कार्यों से प्रभावित होकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेड गुरजीत सिंह द्वारा आज अमित ठेंगे स्मारक में आजादी महोत्सव कार्यक्रम दौरान समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल वेकोलि इकाई में आज़ादी का अमृत महोत्सव के समारोह के भव्य समापन के अवसर और भारत सरकार के आह्वाहन पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजली देने के क्रम में छिंदवाड़ा जिले के निवासी भारतीय सेना के शहीद मेजर अमित ठेंगे की याद में स्टेडियम कॅम्प बाई पास रोड पर स्थित शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मारक के नव निर्मित पार्क में केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल वेकोलि इकाई के प्रभारी श्री गुरजीत सिंह कमांडेंट द्वारा दिनांक 11/08/2023 को शहीद परिवार के सदस्यों को आमंत्रित कर स्मारक पर माल्यार्पण व वृक्षारोपण कर शहीद मेजर को श्रद्धांजली दी । साथ ही बलिदानी मेजर अमित ठेंगे के सम्मान में उनके परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस सुअवसर पर जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता सक्रिय समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया, मोहन विश्वकर्मा, अमित पटवा, पप्पू पंकज वर्मा, युवराज चौरसिया उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*