आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने तथा लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश प्रेम की भावनायें व्यक्त करने के लिए प्रेरित करने महाविद्यालयों को भी सक्रिय सहभागिता निभानी होगी। यह बात जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने महाविद्यालय के प्राचार्यो की आज शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही।
जिला पंचायत की सीईओ ने बैठक में कहा कि महाविद्यालयों के प्राचार्य उनके संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी घरों में राष्ट्रीय ध्वठज फहराने के लिए प्रेरित करें। उन्हो नें हर घर तिरंगा अभियान को लेकर महाविद्यालय परिसर और इनके आसपास के क्षेत्र में जागरूकता की गतिविधियाँ आयोजित करने का सुझाव भी दिया। श्रीमती सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान घरों पर तिरंगा फहराने समीप के स्थित डाकघरों से निर्धारित शुल्क अदा कर राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त किये जा सकते है।