रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा कॉलेज में आज शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “देशभक्ति के विविध संदर्भ”विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने भारत माता, तिरंगा झंडा ,सांस्कृतिक विविधता, और शहीदों के पोस्टर डिजाइन किये। विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति पर बधाई देते हुए प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने कहा कि देश के प्रति प्रेम विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया है। संयोजक डॉ हंसा व्यास ने बताया कि अमृत महोत्सव के तत्वावधान में युवाओं ने रंग बिरंगी आकृतियां बनाई। परिणाम में स्वीटी गंगले प्रथम
शांति मांझी, द्वितीय नंदिनी मालवीय, तृतीय स्थान पर रहीं। सुमित धनतोड़े की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रीति आनंद उदयपुरे, श्रीमती नित्या पटेरिया, डॉ अर्पणा श्रीवास्तव और निर्णायक की भूमिका में डॉ. कमल चौबे, डॉ. सविता गुप्ता और डॉ. ममता गर्ग रहीं।