कटनी शहर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक करोड़ बीस लाख की लागत से बने 50 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता निगम अध्यक्ष मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी के विशिष्ट अतिथि विद्या महाविद्यालय प्राचार्य की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पहले चित्र पर माल्यार्पण कर दी गई।विधायक श्री जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली बेटियों के लिए यह सुनहरा पल है। कि हम सभी के प्रयास से प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उक्त छात्रावास का निर्माण करा कर विद्यार्थियों के हित में एक सुनहरा अध्याय जोड़ा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई महापौर श्रीमती सूरी ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्थानीय सांसद व प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा उच्च शिक्षा मंत्री उच्च शिक्षा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में दूरदराज से अध्ययन करने वाली छात्राओं के हित में निर्माण मील का पत्थर साबित होगा। अब बेटियां यहां रहकर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न हितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका लाभ सीधे तौर पर विद्यार्थियों को मिल रहा है। उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में है।उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली बेटियों को उच्च शिक्षा यहां रहकर आसानी से प्राप्त हो सकेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शान द्वारा विद्यार्थियों के हित में लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है। छात्रावास निर्माण से बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अब बेटियां यहां रहकर अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकती हैं। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान इस दौरान पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित महाविद्यालय परिवार का स्टाफ स्थानीय जनों की मौजूदगी रही।