कटनी। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दमोह में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 35 पुरुषों को 10 दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रबंधक सु श्री स्वाती भोला के मार्गदर्शन के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर स्वावलंबी तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक रूडसेटी भोपाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बकरी पालन से संबंधित परीक्षा परीक्षक रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित प्रदीप नामदेव दमोह के द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। परीक्षा में दूध मांस एवं
ऊन के लिए देशी एवं विदेशी नस्लें इन के फायदे प्रजनन के तरीके चारा प्रबंधन बकरी पालन की विभिन्न प्रणाली एवं आवास तथा संतुलित पशु आहार बकरियों में होने वाले रोग एवं उनका नियंत्रण तथा टीकाकरण बकरियों में प्रजनन एवं नस्ल सुधार कृत्रिम गर्भाधान तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों का मूल्यांकन किया गया। संस्था के कर्मचारी सुधीर नामदेव देवेंद्र सोनी राजेंद्र चौरसिया एवं अशोक सोनी ने परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग किया।