कटनी (10 अगस्त )-संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य के लिए आयोजित समरसता यात्रा दूसरे दिन कटनी पन्ना मोड़ पैलेस से बाईपास होते हुए बहोरीबंद बाकल के लिए निकली।
कटनी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, यात्रा प्रभारी रवि खरे, श्री छिपेश्वर महाराज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने चरण पादुका पूजन कर यात्रा को रवाना किया। यात्रा गुलवारा, गनियारी, बिलहरी, बडखेरा, चरंगवान, देवरी, कल्हैया कला, पथराड़ी, पिपरिया, तिगवा होते हुए बहोरीबंद के मैरिज गार्डन पहुँची। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र आगमन के दौरान विधायक श्री प्रणय पाण्डये द्वारा समरसता यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह कलश यात्रा एवं गाजे बाजे व लोगों को तिलक वंदन कर समरसता यात्रा का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित कर चरण पादुका की पूजा अर्चना भी की
बहोरीबंद के अंशिका गार्डन एवं बाकल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय एवं उपस्थित जनों द्वारा चरण पादुका वंदन, समरसता ध्वज स्थापित कर पुष्प माला अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं नें भी चरण पादुका वंदन कर पुष्पमाता अर्पित किया। विधायक श्री पाण्डेय द्वारा मंचासीन अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।
विधायक श्री पाण्डेय ने कहा कि संत रविदास के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक है संत शिरोमणी जी ने हम सब को सामाजिक समरसता, भेद- भाव, ऊच-नीच और छुआछूत नहीं करने की जो सीख दी थी आज हमें उसपर अमल करने और उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। विधायक श्री पाण्डेय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण के लिये गांव-गांव से मिट्टी और जल का संग्रहण कर बड़तूमा सागर जिला भेजा जायेगा। जिससे मंदिर निर्माण में सभी गांव की सहभागिता रहे, इससे समाज में सामाजिक समरसता का वातावरण बनेगा।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रवीण मेश्राम ने कहा कि संत रविदास ने ईश्वर भक्ति के संदेशों को भी समाज में प्रसार करने का काम किया है। प्रदेश में संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाकर समाज में आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित करने के लिये समरसता यात्रा प्रारंभ की गई है।
इस अवसर पर यात्रा प्रभारी रवि खरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष लालकमल बंसल अश्विनी गौतम, अजय मेश्राम, बसंत कुमरे, शारदा प्रसाद सेठी, ओंकार मिश्रा, शिव कुमार चौधरी, राजेश चौधरी सहित जिला एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन की उपस्थिति रही ।
विदित हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ग्राम बड़तूमा जिला सागर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। मंदिर निर्माण में संत रविदास जी के चरण चिन्ह, एक संग्रहालय, कला-विथिका, स्मृतियों का संग्रह किया जायेगा । 25 जुलाई से यह समरसता यात्रा 5 स्थानों से प्रारंभ की गई है। 12 अगस्त को सभी यात्राओं का समापन ग्राम बड़तूमा सागर में होगा।