उल्लेखनीय है कि महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 01.08.2023 से 15.08.2023 तक बालिकाओं, महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान ‘‘मै हूं अभिमन्यु-2‘‘ संचालित किया जाना है।
*जागरूकता शिविर आयोजित कर आमजनों को किया गया जागरूक :-* आज स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमे महिला पुलिस थाना प्रभारी दिव्या सनोडिया के साथ पुलिस टीम द्वारा बालक बालिकाओं एवं घूमने आए लोगो को महिला संबंधी अपराधों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसे अपराधो एवम ऐसे अपराधो की रोकथाम हेतु बने कानूनों के बारे समझाया गया साथ ही उपस्थित बालक बालिकाओं उनके परिजनों को जेंडर सेंस्टाइजेशन के संबंध में समझाया एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100, चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 आदि का प्रचार प्रसार किया एवं समस्त उपस्थित लोगों को अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत शपथ दिलवाई गई।
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट