रिपोर्ट महेंद्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ इस वर्ष पहले सावन महिने में लगातार बारिश देखने को मिली लेकिन दुसरे सावन लगने के बाद 10 दिनों से अच्छी बारिश नहीं हो रही है जिससे किसानों के खेत सुख रहें हैं। लाल बहादुर नगर क्षेत्र के किसानों की समास्याओं को देखते हुए क्षेत्र के भाजपा किसान नेता एवं ग्राम पंचायत मक्काटोला, हीरापुर के प्रधान हेमलाल वर्मा ने मड़ियान जलाशय का पानी क्षेत्र के 13 गांव के किसानों के सिंचाई के लिए खोलने अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया है । हेमलाल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में किसानी कार्य जोरो पर है रोपाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और अभी बियासी एवं धान चलाई का कार्य प्रगति पर है लेकिन कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण खेत सुख रहे हैं और अभी फसल को पानी की आवश्यकता है अगर सिंचाई समय पर नहीं हुआ तो किसानों के फसल को भारी नुक़सान हो सकता। इसलिए मड़ियान जलाशय का पानी तुरंत सिंचाई के लिए छोड़ने की आवश्यकता है। हेमलाल वर्मा ने बताया कि यह मड़ियान जलाशय से लाल बहादुर नगर,ठाकुरटोला,सेंदरी, बरमपुर ,खुबाटोला, मक्काटोला, हीरापुर,रामाटोला,नरसिंगपुर, धनडोंगरी, मानिकपुर,झंडातलाव, मोतीपुर, गोविंदपुर एवं भरकाटोला में सिंचाई व्यवस्था किया जाता है। ज्ञापन को स्वीकार करते हुए विभाग ने आश्वासन दिया है कि एक दो दिन में जलाशय का पानी सिंचाई के लिए खोल दिया जाएगा।