सिलौंडी में श्री शनि मंदिर में सावन सोमवार को आचार्य संयोग शास्त्री के मार्गदर्शन में भगवान शिव का रुदाभिषेक और विशेष पूजन किया गया है । सावन माह के अवसर पर हर सोमवार में शनि मंदिर रुदाभिषेक और पूजन का कार्यक्रम चल रहा है । जिसमें भगवान शिव का विशेष पूजन अर्चन किया गया है गांव लोगों ने घरों में भी शिव लिंग का निर्माण एवँ पूजन किया है । इस अवसर पर ग्राम पुरोहित राम मिलन मिश्रा , भोला महाराज ,वीरेंद्र मिश्रा ,विपिन साहू ,डॉ सोनी की विशेष उपस्थिति रही है ।