रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम इटारसी विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 10 अगस्त को सुबह 11 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगा। विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित हुई। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं की आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई तथा इस कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है। विधानसभा सम्मेलन का समन्वयक जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी को बनाया गया है तो वहीं नर्मदापुरम नगर में संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय , जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी , विवेक गौर समन्वयक होंगे। इटारसी नगर से नपाध्यक्ष पंकज चौरे , पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, राहुल चौरे समन्वयक होंगे। ग्रामीण मंडल से भगवती चौरे , जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे , कन्हैया लाल वर्मा समन्वयक होंगे। मंच व्यवस्था में प्रशांत तिवारी , साज सज्जा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा एवं सुंदरम अग्रवाल करेंगे। स्वागत समिति में महामंत्री अनुराग तिवारी व नगरमंत्री मनीष परदेशी , अनिल मिश्रा रहेंगे। पंजीयन समिति में डॉ. विमल गोस्वामी , गीता चौकसे , चंचल राजपूत, प्रशांत श्रीवास, विजय बंगाले , राधा मैना , लक्ष्मी नारायण चौधरी हरीश केवट रहेंगे। स्वल्पाहार व भोजन व्यवस्था में महेंद्र यादव, राजकुमार चौकसे, मनोहर बड़ानी, अमीन राइन, महेश सेन, राजेश पटेरिया रहेंगे। स्वच्छता व्यवस्था में नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा रहेंगे। मीडिया व्यवस्था जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला देखेंगे। सोशल मीडिया गजेंद्र चौहान, राहुल पटवा, राहुल ठाकुर देखेंगे। परिवहन व्यवस्था में महेश बावरिया एवं पीयूष गुप्ता रहेंगे। पार्टी के झंडे के ध्वजारोहण के लिए पूनम मेषकर एवं प्रशांत पालीवाल रहेंगे। परिसर में रंगोली व्यवस्था में महिला मोर्चा पदाधिकारी रंगोली बनाएंगी। इस बैठक में संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय , भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक पीयूष शर्मा , विधानसभा के विस्तारक बृजमोहन वासुदेव , राजेश तिवारी , लोकेश तिवारी , विवेक गौर , मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे रोहित गौर , अजय श्रीवास्तव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।