कटनी – भारतीय वायु सेना (अग्निवीर) के लिये आवेदन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 है। ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को होगी। इच्छुक आवेदक QRCode वेबसाइट https://agnippathvayu.cdac.in पर जाकर भर्ती से सबंधित विवरण देख सकते है एवं अपना पंजीयन करा सकते है।
उन्होंने बताया कि ऐसे युवा जिनका जन्म दिनांक 27 जून 2003 से 27 दिसम्बर 2006 के मध्य है, वह आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना भर्ती संबंधित जानकारी क्यूआर कोड अथवा वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है एवं सबंधित लिंक एम. पी. रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है।