सिलौंडी : जन कल्याण मंच जिला अध्यक्ष राकेश (सोनू ) दुबे ने मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी से जबलपुर प्रवास के दौरान मुलाकात कर उनको सिलौंडी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । एवँ माँ वीरासन देवी मंदिर दर्शन हेतु आने का आग्रह किया है । इस अवसर पर गृह मंत्री जी जन कल्याण मंच जिलाध्यक्ष राकेश (सोनू) दुबे युवा समाजसेवक और खम्हरिया बागरी सरपंच अनिल बागरी का सम्मान किया है । अनिल बागरी जी लगातार 15 वर्ष से खम्हरिया बागरी सरपंच के रूप में जनसेवा में लगे है । इस अवसर पर विकास कुमार खरे युवा
प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ
पार्षद सत्यवीर जाट गोलू अर्जुन नामदेव अभय श्रीवास्तव आदि रहे ।