गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। जेल में बंद कैदी लोग अपना आत्म अवलोकन करे अपनी गलती को महसूस करके अपने आचरण में बदलाव लाये तभी उनके जीवन की दशा और दिशा दोनो बदलेगी, तभी उनके आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। उपरोक्त उद्गार स्थानीय उप जेल में विधिक सहायता समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर में माननीय अतिरिक्त जिला न्यायधीश अशोक भारद्वाज ने मुख्य अतिथि की आसंधी से अपने विचार व्यक्त किये तथा इस अवसर पर न्यायधीश शशांक सिंह राजपूत ने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार एंव कर्तव्यों को विस्तार से बतलाते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त विधिक सहायता को अंगीकार कर बंदी अपने भविष्य का नव निर्माण कर सकते है। इस अवसर पर उपजैल के उप अधिक्षक आलोक कुमार भार्गव ने जेल मेन्यूअल एवं जेल लीगल वलिनिक के बारे मे विस्तार से बताया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बाबू पिंगले ने अपने उदबोधन मे कहा कि हर अपराध के मूल मे अज्ञानता, अशिक्षा, तथा आवेश एंव नशे का सबमिश्रण होता है। यदि समय रहते अपनी भूल को स्वीकार किया जाये तो अपराधों में काफी कमी आयेगी तथा व्यक्तितिव मे सुधार आवेगा। उक्त शिविर का संचालन करतें हुए विधिक सेवा समिति की की और से अधिवक्ता राजेश सक्सेना द्वारा शासन द्वारा दी गई निःशुल्क विधिक सहायता के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि कई बंदीयो को उक्त सहायता की जानकारी न होने के कारण उचित न्याय पाने से वह वंचित रह जाते है।
उक्त शिविर के उपरांत जैल परिसर में न्यायधीशगण द्वारा पौधा रोपण भी किये गये। उक्त पौधों के संरक्षण एंव देख भाल की जिम्मेदारी जेल प्रशासन द्वारा ली गई।