रिपोर्टर शैलेश पाठक
नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी बारिश के कारण शहर में उत्पन्न हुई समस्याओं के निदान को लेकर हर स्तर पर कार्य कर रही हैं।उनके द्वारा लगातार विभिन्न वार्डों का दौरा कर समस्याओं के निदान करने अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए जा रहे। जिससे कि शहरवासियों को हो रही असुविधा से जल्द निजात मिल सके।
इसी कड़ी में महापौर श्रीमती सूरी शहर के कावसजी वार्ड के वारडोली कॉलेज समीप स्थानीय पार्षद संजू जीवन चौधरी एवं मदनमोहन चौबे वार्ड में वेल्डिंग दुकान समीप स्थानीय पार्षद श्रीमति सुशीला कोल एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती शकुंतला सोनी सुरेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में दौरा कर वहां पर रोड नाली एवं बारिश के दौरान मकान गिरने का निरीक्षण करते हुए व्याप्त समस्याओं का अधिकारियों को अविलंब निदान करने निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर के हित एवं उसके विकास के लिए हमारे द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान उपयंत्री संजय मिश्रा स्थानीय निवासी शुभम सिंह ठाकुर दुर्गा कोल सहित वार्ड की जनता जनार्दन उपस्थित रही।