रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिसलाईन ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समारोह के आयोजन के लिए निर्धारित की गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगरपालिका अधिकारी को ग्राउंड की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा से संबंधित निर्देशित दिए। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी विभाग को ग्राउंड की समस्त जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य समारोह के आयोजन के दौरान बैठक व्यवस्था, परेड, पार्किंग सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम राजेन्द्र सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।