कलेक्टर अविप्रसाद के निर्देश नुसार
जिला कटनी में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने तथा आगामी 24 घंटों
में भी बारिश की संभावना है। जिसके दृष्टिगत छात्रहित को देखते हुए दिनांक 04 अगस्त
2023, दिन शुक्रवार को जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों के
कक्षा 01 से 12 तक अध्ययनरत् समस्त छात्र/छात्राओं के लिये अवकाश घोषित किया जाता है।
उपर्युक्त अवकाश के कारण बाधित हुई शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य
दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड के माध्यम से की जाये।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कटनी (मध्यप्रदेश)
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
(कलेक्टर महोदय जिला कटनी द्वारा अनुमोदित)
10.
/शिक्षा/विविध/2023
आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय म०प्र०भोपाल।
संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र म०प्र०भोपाल।