संवादाता इंद्र कुमार पटेल ढीमरखेड़ा
तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय आरके गौतम उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरवारी मैं छात्रा रानी चौधरी ने बताया कि मैं 11 वीं सप्लीमेंट्री का पेपर मैंने दिया था रिजल्ट आने में मुझे कुल 7 नंबर मिले हैं जो कि मैं 70 नंबर मैं 50 नंबर का पेपर करके आई थी जब मैं स्कूल
प्रिंसिपल लखन बागरी के पास गई कि मैं अपनी कॉपी फिर से खुलवाना चाहती हूं लेकिन प्रिंसिपल लखन बागरी कहते हैं कि तुम पढ़ती लिखती नहीं हो तो रिजल्ट तुम्हारा ऐसा आया है और मुझे पूरा भरोसा है कि मैंने 50 नंबर का जो पेपर किया है वह सही है मुझे अपशब्दों का प्रयोग कर स्कूल के बाहर निकाल दिए और कहते हैं कि तुम्हें जहां जाना हो वहां तुम चले जाओ कुछ नहीं होने वाला