कटनी। जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा जिला कटनी में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र केवल आनलाईन भरे जा सकते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जो छात्र-छात्रा सत्र 2023-24 में कटनी जिले में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत है एवं उनके माता- पिता जिला कटनी जले के ही मूल निवासी हो वे अपने गाँव के निकटतम कम्प्यूटर सेंटर जाकर निर्धारित प्रारूप में आनलाईन फार्म भर सकते है। आनलाइन फार्म भरने के लिए लिंक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर उपलब्ध है। आनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है एवं परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024को प्रातः 11ः00 बजे से प्रस्तावित है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी को कटनी जिले में ही कक्षा पाँचवी में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी के माता-पिता को कटनी जिले का ही मूल निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी का वर्ग सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति का होना चाहिए। अभ्यर्थी के कक्षा तीसरी चौथी एवं पांचवी की अवस्थिति में ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र का होना चाहिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होना चाहिए ऐसे अभ्यर्थी उपयुक्त लिंक से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 की विवरणिका को डाउनलोड कर अध्ययन कर करनें का आग्रह किया है।