कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी कटनी द्वारा बुधवार को उपभोक्ता एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं शासन की मन्शानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों के कुल 17 खराब ट्रांसफार्मरों को बदलनें की कार्यवाही की गई।
अधीक्षण अभियंता सचा-संघा कटनी वृत्त मो अयूब खान ने बताया कि वर्तमान में कटनी जिले में विद्युत कम्पनी द्वारा किसानों को पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली देने के पुख्ता इंतजाम किये गये। साथ ही पम्प उपभोक्ता जिनके ट्रांसफार्मर खराब है, उनके ट्रांसफार्मर तीन दिवस के अंदर वरीयता क्रम में बदलने का कार्य जारी है।
अधीक्षण अभियंता श्री खान ने बताया कि विभाग द्वारा बुधवार 2 अगस्त को कैमोर उपसंभाग अंतर्गत ग्राम बिचपुरा सहराटोला, कन्नौर विश्वकर्मा के मकान के पास, सिलौजी, बनगवां साहू मुहल्ला, बनगवां सोमनाथ पटेल के घर के पास), छिंदिया बरही वार्ड न. 14 में 25 केव्हीए के एवं कुटिया महगवां मडवाहार में 63 केव्हीए के एवं विजयराघवगढ़ थाने वाला, हरदुआकला गांव वाला वेएवं बरही के खन्ना छैगवा में 100 केव्हीए का स्लीमनाबाद उपसंभाग अंतर्गत बचौया वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम दुहातरी में, बरखेड़ा में 25 केव्हीए का, भरदा बरखेड़ा में 100 केव्हीए का तथा आरईएस उपसंभाग कटनी अंतर्गत ग्राम बड़ेरा का बिलहरी क्षेत्र के सुनाई में 25 केव्हीए का तथा पिपरिया परौहा में 100 केव्हीए का ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही सतत् रूप से क्रियाशील रहेगी।
Jansampark Madhya Pradesh