रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । सामाजिक समरसता का संदेश देने वाली संत शिरोमणी रविदास जी की जिले में यात्रा 7 अगस्त से 10 अगस्त तक विभिन्न विधानसभाओं में निकलेगी। उस यात्रा में हम सबको सर्वभौमिक, सर्वस्पृशी समरसता के भाव से समाज का हर वर्ग गर्मजोशी से स्वागत करें उक्त बात जिला बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग प्रभारी पंकज जोशी ने कही। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह ने कहा कि संत शिरोमणी रविदास जी का भव्य मंदिर सागर में सौ करोड़ की लागत से म.प्र. सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री करेंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह मंदिर संत रविदास जी के जीवनी एवं उनके बताए हुए मार्गो पर अनुशरण करेंगे। बैठक को निर्धन कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव के जिला संयोजक श्री शिव चौबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हमें चारों सीटों पर एतिहासिक जीत दर्ज करानी है। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी एवं जिला संयोजक श्री शिव चौबे का शाल श्रीफल स्वागत किया। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि मंचासीन अधितिथियों ने विधानसभा विस्तारक एवं विधानसभा संयोजकों का पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। बैठक में माधवदास अग्रवाल ने बताया कि आगामी दिनों में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कराए जाएंगे। जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे ने एवं आभार जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी ने व्यक्त किया। बैठक में संतोष पारिक, अखिलेश खण्डेलवाल, हंस राय, मनोहर बडानी, विश्वनाथ सिंघल, राजेन्द्र हरदेनिया, प्रांशु राने, महामंत्री प्रीति शुक्ला, मुकेशंचंद्र मैना, अजा मोर्चा राजू बकोरिया मंचासीन रहें। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल बुन्देला, सुनील राठौर, कल्पेश अग्रवाल, सोनू दीक्षित, राजेश तिवारी, सुरेश पटेल, पीयूष शर्मा, राजेश चौधरी, यशवंत पटेल, प्रशांत दीक्षित, चरणजीत सिंह, जिला मंत्री वंदना मेहरा, ज्योति चौरे, उमेश पटेल, पुरूषोत्तम रघुवंशी, राजा तिवारी, राहुल पटवा, गजेन्द्र चौहान, राहुल ठाकुर, जयकिशोर चौधरी, योगेन्द्र राजपूत, दीपक महाला, रामविलास उईके, दीपक अग्रवाल, नपा अध्यक्ष नीतू यादव, हरीश मालानी, राजीव जायसवाल, विवेक गौर, रघुवीर राजपूत, वंदना दुबे, जालमसिंह पटेल, नवनीत नागपाल, निर्मल सिंह राजपूत, सत्यनारायण तिवारी, ऋषिकांत पटवा, डॉ. विक्रम रघुवंशी, सागर शिवहरे, राहुल सोलंकी, जोगिन्दर सिंह, पूनम मेषकर, गोलू तिवारी, प्रशांत पालीवाल, सीमा कैथवास,वंदना चुटीले, राहुल चौरे, मोहित मैना, विनोद बारसे, गुलाब बैंकर, मुकेश नागर, नीरज तिवारी, बद्री केवट, मजीद खान, आमीर पठान सहित जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश सह संयोजक उपस्थित थे।