सिवनी से राजकुमार ठाकुर
सिवनी : जैसा कि चुनाव नजदीक के चलते शासन द्वारा मध्य प्रदेश की संपूर्ण थाना की कोतवालो का स्थानांतरण किया जाना था जिस पर विगत दिनों मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूरे मध्यप्रदेश से थाना प्रभारियों का स्थानांतरण की सूची जारी की थी जिस पर सिवनी जिले में 3 साल से अधिक सेवाएं देने वाले थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है जिसमें प्रेस क्लब द्वारा सहारानी कार्य करने वाले दो थानेदारों को प्रेस क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह और श्री साल से सम्मानित किया गया और उनकी विदाई दी गई जिसमें सिवनी नगर कोतवाल महादेव नागोतिया और डूंडा सिवनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को विदाई दी गई जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष अयोध्या विश्वकर्मा राजकुमार ठाकुर मोनू राकेशिया राकेश नागपाशे संजू शरद दुबे अभिनव जैनअखलेश ठाकुर पिंटू जी महेन्द्र सतीष शर्मा गोलू भांगरे दिनेश ठाकुर रमेश ठाकरे शेरू बघेल अप्पू विनोद दुवे सानू पासा संतोष श्रीवास गुड्डू सतीश मिश्रा नरेंद्र सोनी सहित प्रेस क्लब के सभी पत्रकार ने अपनी अपनी बातें रखी और इस कार्यक्रम में शामिल होकर थाना प्रभारियों को विदाई दी गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत जैन एवं पंकज शर्मा एडवोकेट क्लब प्रेस क्लब के विविध सलाहकार के रूप में एडवोकेट रुद्रदेव राहंगडाले ने अपनी अपनी बातें रखते हुए विदाई समारोह में शामिल हुए इसी बीच दोनों थाना दैनिक प्रभारियों ने प्रेस क्लब का धन्यवाद किया और सभी प्रेस क्लब की सदस्यों का आभार व्यक्त किया और जाते-जाते दोनों थाना प्रभारियों ने प्रेस क्लब भवन के लिए भविष्य में जो भी सहयोग बने उस पर सहयोग की बात करते हुए हमें आप सभी जिले की मीडिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिला जिसके चलते हमारे हमारे द्वारा गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सदस्य शरद दुबे और राकेश नागफासे ने किया ।