रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।नर्मदापुरम मे सावन मास एवं आदिक मास के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली श्री काले महादेव कावड़ यात्रा मे हजारों श्रद्धांलु शामिल हुये । यात्रा के आयोजक राकेश रघुवंशी ने बताया यह कावड़ यात्रा का छटवा वर्ष था, यात्रा मे हजारों लोग शामिल हुये। यात्रा मे अनेक प्रकार की खुली जीप डीजे ढ़ोल,महिलाये, बच्चे युवा वरिष्ठ शामिल हुये यात्रा मे युवाओं ने भगवा झंडे लहराते हुये कर्तव दिखाये यात्रा का हर चौराहे पर फूल माला, पुष्प वर्षा बिल्डिंगो से हुई , पानी, केले,खिचड़ी प्रसादी श्याम भोजनालय पर वितरित हुई । यह यात्रा माँ नर्मदा के तटो से होती हुई श्री काले महादेव मंदिर पहुंची। जहाँ श्रद्धांलुओं ने श्री काले महादेव का कावड़ से जलाभिषेक किया।