कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर होगा सुदूर सड़कों का निर्माण*
*जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने अनुमति प्रदान कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के अधिकारियों दिए निर्देश*
कटनी (31जुलाई)- ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल की अनुशंसा और कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत कटनी में तीन सुदूर सड़कों के निर्माण की अनुमति प्रदान की है। सुदूर सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों की आवाजाही सुगम होने के साथ-साथ स्थानीय जनों को रोजगार मिलने से श्रमिक नियोजन में वृद्धि होगी। आपको बता दें कि मनरेगा योजना के अंतर्गत विकासखंड कटनी की ग्राम पंचायत लखापतेरी, पडुआ और पठरा में प्रत्येक सड़क 13.13 लाख की लागत से कुल तीन सुदूर सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत कटनी के सीईओ और सहायक यंत्री को पत्र लिखकर स्थल परीक्षण और आवश्यकता के अनुसार आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला सीईओ ने निर्धारित समय सीमा में तय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सुदूर सड़कों का निर्माण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।