कटनी – कटनी नगर के वेंकट वार्ड क्रमांक 13 में युवाओं की नशे की ओर बढ़ती लत को देखते हुए जिला कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला कटनी द्वारा गायत्री परिवार के समन्वय से नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन निषाद मोहल्ले के सामुदायिक भवन मे किया गया।
शिविर का शुभारंभ गायत्री परिवार के नन्हे सदस्य वेदांत निषाद के द्वारा नशा मुक्ति संबंधी प्रेरणादायक गीत के साथ किया गया, तत्पश्चात जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा उक्त शिविर के आयोजन की प्रस्तावना विस्तार से प्रस्तुत की गई, अगले चरण में जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ तेजसिंह केशवाल द्वारा शिविर के उद्देश्य व जिला कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में जिला प्रशासन की पहल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समाज के सहयोग का आह्वान किया, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री प्रफुल्ल कुमार सोनी ने नशा मुक्ति के आध्यात्मिक समाधान हेतु गायत्री मंत्र जप का अभ्यास उपस्थित जनों को कराते हुए प्रतिदिन अपने घरों में जप करने हेतु प्रेरित किया।
आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले ने आनंद विभाग के मुख्य कार्यक्रम अल्पविराम के अंतर्गत पारिवारिक लड़ाई ,झगड़े से दूर रहने, रिश्तो को सम्मान सहित निभाकर तनाव से बचने के लिए विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी, जिससे परिवार के खुश वातावरण के माध्यम से नशे की लत से बचा जा सके। उक्त शिविर में उपस्थित वार्ड वासियों ने जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए भविष्य में नशा मुक्ति अभियान में आवश्यक सहयोग दिए जाने हेतु सहमति व्यक्त की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के साथ यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में लगातार इस प्रकार के शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ,जिसमें जन अभियान परिषद ,सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गायत्री परिवार एवं आनंद विभाग के समन्वय से विभिन्न जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होकर युवा वर्ग नशे की प्रवृत्ति से बच सके, उक्त नशा मुक्ति जागरूकता शिविर में गायत्री परिवार के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया साथ ही जागरूकता संबंधी साहित्य संदेश भी वितरित किया गया। शिविर की सफलता में जन अभियान परिषद के नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी छात्र, परामर्शदाता गण एवं जागरूक वार्ड वासियों की विशेष उपस्थिति रही, शिविर के अंत में शिविर के संयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले समाजसेवी श्याम निषाद द्वारा जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों, सभी उपस्थित संस्थाओं व सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगामी समय में उक्त गतिविधियां आयोजित करने हेतु आह्वान किया। उक्त शिविर की सफलता में परामर्शदाता अमित तिवारी ,नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्रमांक 16 के अध्यक्ष त्र्यंबकेश्वर मिश्रा, सीएमसीएलडीपी छात्र मुकेश द्विवेदी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
Jansampark Madhya Pradesh