ग्राम पंचायत नजरपुरा जो टिमरनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आती है ।वहां पर ग्राम पंचायत द्वारा पानी का खुला अपवय किया जा रहा है शासन द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत या समितियों के सुपुर्द किया गया है प्रतिदिन पानी की टंकी भरने के लिए मोटर चालू कर दी जाती है परंतु कोई उसे बंद नहीं करता । ग्रामीणो की शिकायत है कि ओवरफ्लो से प्रतिदिन लाखों गैलन पानी बहा दिया जाता है परंतु ग्रामीणों को पीने के लिए पानी सही समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता
ऐसा क्यों किया जा रहा है यह बड़े सोचने वाली बात है या तो पंचायत सरपंच को किसी का डर है नहीं है या तानाशाही है यह भी सोचने वाली बात है पहले जो कर्मचारी ईमानदारी से काम करता था उसे भी बिना कारण बताए हटा दिया गया है।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट