कटनी प्रवीण तिवारी
कटनी जिले के थाना स्लीमनाबाद के ग्राम पोनिया के 28 मजदूरों को कृषि कार्य के लिए सिहोरा थाना के खमरिया ग्राम ले जाकर 28 दिन काम कराने के बाद नहीं दिए गए पैसे भूखे मरने की स्थिति के चलते कल रात्रि में पैदल चलकर 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए आज स्लीमनाबाद थाने पहुंचे और अपनी आपबीती बताई आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पोनिया के ही मुन्ना कोल एजेंट के द्वारा इन मजदूरों को जबलपुर जिले के सिहोरा थाना अंतर्गत खमरिया ग्राम में ₹10000 प्रति एकड़ के हिसाब से 28 मजदूरों को गोपाल पटेल के
यहां कृषि कार्य के लिए ले जाया गया था लेकिन 28 दिन बीत जाने के बाद इनके द्वारा पैसे इन्हें नहीं दिए गए और दबाव बनाया गया कि अगर आप पैसे मांगोगे तो जान से मार देंगे स्थिति यह निर्मित हुई कि मारपीट के डर से यह सारे मजदूर ग्राम खमरिया से
पैदल चलकर थाना स्लीमनाबाद पहुंचे कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके पैर में छाले भी पड़ गए हैं और बड़ी मुश्किल से हम यहां पहुंचे हैं हमारे साथ छोटे छोटे बच्चे थे जिनको रास्ते में दूसरे व्यक्तियों से कुछ पैसे मांग कर बिस्किट खिला कर इन बच्चों का किसी तरह से कुछ पेट भरा गया और हम लोग 3 दिन से भूखे हैं 28 दिन कृषि कार्य का नहीं मिला पैसा 28 मजदूरों ने 25 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे है थाना स्लीमनाबाद अपनी शिकायत को लेकर जिसमें छोटे छोटे बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं जो कि मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं कुछ महिलाओं ने कहा है कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी के रीठी के बड़गांव में आने वाले हमारे बच्चों के मामा हमारे भाई हमारी यह पुकार सुने और हमें न्याय दिलाएं