उमरियापान:- खमतरा क्षेत्र के 20 से 25 गांवों में बिजली व्यवस्था चौपट हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को बिजली नही मिल पा रही है। बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया।इसके बाद भी सुधार कार्य हो पा रहा है और न ही ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है।ग्रामीणों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। जिससे कि ग्रामीण परेशान है। मंगलवार को ढीमरखेड़ा पहुँचे सरपंचों और ग्रामीणों ने एसडीएम विन्की सिंह मारे को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था बहाल कराने की मांग की। ग्रामीणों ने तीन दिनों के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार न होने की स्थिति में खमतरा में धरना प्रदर्शन करने चेतावनी दिया है। सरपंच शारदा महोबिया, रोहित कोरी, सुनील सिंह,पुष्पाबाई कोरी,रामबाई,कमलेश मार्को,राजकुमार कोल, रमेश चौधरी ,अजय गुप्ता,सुनील जायसवाल सहित अन्य ने बताया कि खमतरा क्षेत्र के करीब 25 गांवों में बीते 15 दिनों से बिजली बंद पड़ी है। ग्रामीणों के घरेलू और कृषि कार्य डप्प पड़े हैं। बिजली न मिलने के कारण खेतों में लगी फसलें सूखने लगी है।गांवों की नल जल योजना भी बंद पड़ी है। ग्रामीणों को पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जिससे कि ग्रामीणों में आक्रोश हैं। दरअसल बारिश के मौसम में भी भीषण गर्मी का दौर चल रहा है।उमस भरी गर्मी में लोंगों के कूलर पंखे भी बंद पड़े हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने से लोंगों के घरों तक बिजली नही पहुँच रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पड़ता है। बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने लगातार अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार सुधार कार्य नही करा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खमतरा क्षेत्र के करीब 25 गांवों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। जंगली क्षेत्र होने से सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को होती है। यहाँ के क्षेत्र में जंगली जानवरों का विचरण भी होता है।
यहाँ महनेर में भी बंद पड़ा ट्रांसफार्मर:- उमरियापान के समीप महनेर गांव में भी बीते 8 दिनों से बिजली गुल हैं। यहाँ 100 केवी का लगा बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से घरेलू के साथ कृषि का कामकाज प्रभावित है। ग्रामीण राजेंद्र चौरसिया,जितेंद्र पटेल,प्रेम वर्मा, राजू तिवारी, बद्री काछी,अरविंद कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है। विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को बदला गया न ही सुधार कार्य कराया गया।जेई वीरेन्द्र उइके के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की गई शिकायत को बंद कराने का दबाव बनाया जाता है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ट्रांसफार्मर का सुधार नही होगा।शिकायत बन्द नही कराई जाएगी।
इनका कहना है:- खमतरा क्षेत्र में बिजली बंद नहीं है। ट्रिपिंग की समस्या हैं। ढीमरखेड़ा से लाइन जाएगी, तभी समस्या का हल होगा। बीच मे वन विभाग का क्षेत्र होने के कारण वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।:- कृष्ण मोहन, सहायक अभियंता स्लीमनाबाद
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी