निगम अध्यक्ष मनीष पाठक स्थानीय पार्षद श्याम पंजवानी एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में पूर्व पार्षद देवीदास सोनी की पुत्रवधू सानिया सोनी से कराया
भूमिपूजन
कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर में विकास कार्यों की शहरवासियों को निरंतर सौगातें दी जा रही हैं।
जिससे शहर के विकास में चार चांद लग रहे हैं।
रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत महापौर श्रीमती सूरी द्वारा बाबा नारायण शाह वार्ड में जोगी बाबा मंदिर एमडीएम लाइन में चंचल होटल से लेकर प्रकाश कोटवानी के घर तक एवं वीरू भवानी के घर से लेकर राजू डार्लिंग के घर तक 18 लाख 17 हजार रुपए एवं दौलतानी गेट से लेकर नाले तक बनने वाली 5 लाख 84 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक स्थानीय पार्षद श्याम पंजवानी वार्ड के सम्मानीय नागरिकों की उपस्थिति में पूर्व पार्षद देवीदास सोनी की पुत्रवधू सानिया सोनी से कराया।
महापौर ने स्थानीय नागरिकों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल का एक-एक क्षण शहर के विकास एवं उसकी गतिशीलता के लिए समर्पित है।
इसके अलावा उन्होंने संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारी को होने वाले निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य कराने के निर्देश भी प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि जनहित के लिए किए जाने वाले कार्यों में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती शकुंतला सोनी पूर्व पार्षद राजू मखीजा डब्बू रजक सहित स्थानीय निवासी मनोहर कृष्णानी कृष्णानी जोधाराम जयसिंघानी देवीदास सोनी रमेश धर्मेचा कमल असरानी राजकुमार कोटवानी डॉ प्रेम हेमनानी सहित अन्य की उपस्थिति रही।