दिल्ली के द्वारका में महिला पेशे से पायलट हैं पति भी एयर लाइन स्टाफ में है जिसके द्वारा 10 साल बच्ची जो कि घरेलू सहायक के तौर पर नौकरी करती हैं, जिसको स्टीम प्रेस द्वारा हाथ पर जलाया गया एवम उसके साथ हिंसक व्यवहार किया, जिसके बाद पीड़ित बच्ची के परिवारजनों सहित अन्य पड़ोसियों द्वारा संज्ञान लेते हुए महिला पायलट का हवाई जहाज़ बनाया गया। सवाल यही है क्या एक अमीर आदमी के लिए पालतू कुत्ते उनके बच्चो से प्यारे हो जाते है और गरीब नौकर इंसान भी नही?
वायरल वीडियो की चैनल पुष्टि नही करता