संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*टेंट के गद्दा कुर्सियों के दो चोर बिछिया पुलिस की गिरफ्त में*
नाम आरोपी नाम कमलेश सारथी पिता दुलीचंद सारथी उम्र 50 साल ,दुर्गेश पिता कमलेश सारथी उम्र 28 साल दोनो निवासी जंतीपुर बिछिया
घटना का संक्षिप्त विवरण -प्रार्थी फिरोज खान पिता यासीन खान वार्ड नंबर 9 थाना बिछिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 13:7:23 को बीआरसी भवन जंतीपुर से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेंट में लगे चादर गद्दे कुर्सियां को चोरी कर लेकर गए हैं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 295/23धारा 457,380भादवि का थाना बिछिया में कायम किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला द्वारा उक्त चोरी का खुलासा करने हेतु थाना प्रभारी बिछिया को विशेष निर्देश दिए गए थे थाना प्रभारी बिछिया द्वारा अपनी टीम के साथ उक्त चोरी का खुलासा करते हुए मामले में दो आरोपी कमलेश सारथी एवं दुर्गेश सारथी के कब्जे से चोरी के
16गद्दे , 16पल्ली 06 कुर्सियां एवं चोरी करने में प्रयोग किया गया पेचकस जब्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष दोनों आरोपियों को पेश किया गया ,
कार्यवाही में – थाना प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह पेंद्रो ,उपनिरी. S.S.रामटेक्कर ,प्रधान आरक्षक जय पांडे,
आरक्षक अरविंद बर्मन ,हेमंत शिव एवं धनेश की भूमिका रही