विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विदिशा पहुंचे और उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी के स्व. पिता श्री महाराज सिंह दांगी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रद्धांजलि सभा में श्री महाराज सिंह दांगी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि जो शतायु हो जाते हैं वे अपने आप देवता के समान हो जाते हैं इसलिए श्री महाराज सिंह देवता स्वरूप हम सब के पास ही है उनका आशीर्वाद उनके परिवार और हम सब पर बना रहे यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी भारतीय परंपरा सनातन संस्कृति में शरीर नश्वर है लेकिन आत्मा अजर, अमर है। आत्मा को शस्त्र नहीं काट सकता, आग जला नही सकती, पानी भिगो नही सकता, हवा सुखा नही सकती है, आत्मा अजर, अमर, अविनाशी, शास्वत, सनातन, चिरंतन है। अर्थात सच्चिदानंद ये आत्मा का वास्तविक स्वरूप है। उन्होंने अपनी और प्रदेश की जनता की ओर से श्री महाराज सिंह दांगी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि श्री महाराज सिंह दांगी विदिशा जिले के विशिष्ट नागरिक थे और उन्होंने अपनी 103 वर्ष आयु पूरी की। उनका कुछ दिनों पूर्व ही निधन हो गया था। इस अवसर पर स्वर्गीय दांगी के परिवार जन और विदिशा के गणमान्य जन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी श्री महाराजसिंह जी मिलते थे आशीर्वाद की वर्षा करते थे। गांव के सरपंच के रूप में उन्होंने बहुत सारे कार्य कराए उन्होंने जब जरूरत पड़ी तो स्वयं की भूमि दान की। उनकी सरपंची में किए गए कार्य गांव में आज तक याद किए जाते हैं। वह सामाजिक कार्यकर्ता थे में उनके चरणों में प्रणाम करता हूं उन्होंने बहुत यशस्वी जीवन जिया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने के उपरांत बैठक में शामिल होकर उन्होंने परिवार जनों को सांत्वना दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्रीसिंह, विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीती शर्मा, विदिशा जनपद अध्यक्ष श्री वीरसिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि द्वय श्री कैलाश रघुवंशी, श्री राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला क्राइसिस मेनेजमेंट समिति के सदस्यगण श्री मुकेश टण्डन, श्री राकेश जादौन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट मौजूद रहे।