रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम पुलिस द्वारा जिले के पांचो अनुभाग नर्मदापुरम,सिवनी मालवा, इटारसी, पिपरिया, सुहागपुर में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अनु विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर कोतवाली में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम पराग सैनी के नेतृत्व में एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक,थाना प्रभारी देहात संजय चौकसे एवं अन्य पुलिस बल के साथ शहर के बाजार क्षेत्र एवं प्रमुख चौक चौराह पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।