कटनी नगर पालिका निगम मेयर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी इन दिनों शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर ऐक्शन मूड में दिखाई दे रही हैं।
मेयर श्रीमती सूरी ने स्थानीय नागरिकों एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर वार्ड क्रमांक 40 हेमूकालाणी वार्ड में 24 लाख रुपए की लागत से पोहूराम वासवानी के घर से प्रकाश कुकरेजा के घर तक बन रही सीसी रोड के निर्माण में चल रहे डब्ल्यूबीएम कार्य का औचक निरीक्षण किया।
मेयर के औचक निरीक्षण पर संबंधित ठेकेदार द्वारा समतलीकरण करने पर रोड रोलर से गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दोबारा रोड रोलर चलाकर व्यवस्थित शासन के तय मापदंडों के अनुसार सीसी रोड का निर्माण करने की हिदायत दी।
मेयर श्रीमती सूरी ने कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू श्रीमती बीना बैनर्जी पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव पूर्व पार्षद राजू मखीजा डब्बू रजक उपयंत्री पवन श्रीवास्तव ठेकेदार रजनीश तिवारी मौजूद रहे।