हमीरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम महेरा मैं स्कूल जाने वाली रास्ते मे कीचर और पानी से भरी हुई है जिसमें बच्चों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कत होती है कोई बच्चा कीचड़ में गिरता है तो कोई कीचर की वजह से स्कूल नहीं जापाते और छोटे छोटे कुछ बच्चे कीचड़ में न निकल पाने कि बजाये से घर लौट आते हैं गांव के लोगों ने बताया की इस की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों को दी मगर रास्ता का कोई समाधान आज तक नहीं हुआ है इस रास्ते से कई बच्चों का भविष्य बिगड़ रहा है उच्च अधिकारिय संज्ञान मे ले। जिला हमीरपुर से वीरसिंह राजपूत की रिपोर्ट