रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर कांग्रेस के द्वारा विभिन्न आमजनों से जुड़े विभिन्न मुद्दों से शासन प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है एवं उनसे निराकरण की मांग भी की गई है। परन्तु प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई में हीला-हवाला किया जाता रहा है। जिसके चलते 22 जुलाई को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सिवनी मालवा आ रहे है। यदि हमारी इन मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो नगर कांग्रेस के द्वारा सीएम शिवराज सिंह को काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
ये है प्रमुख मांगे –
1- दो जून को नगर पालिका द्वार गौशाला निर्माण के लिए जो जमीन अधिकारियो बीजेपी नेता द्वार देखी गई थी उस पर अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही क्या गया जल्द से जल्द भूमि आबंटित कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
2- नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास का जो सर्वे पटवारी एवं नगरपालिका कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट की सूची को तहसील कार्यालय नगर पालिका के सूचना पटल पर लगाए जाए। जिससे कि हितग्राहियों को पता चल सके कि फाइल अपात्र है या पात्र हैं। एवं पात्र होने का क्या कारण है वह भी स्पष्ट हो सके।
3- भिलट देव इको पर्यटन स्थल में जो शंकर जी की मूर्ति स्थापित है दुख पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है तत्काल मूर्ति की रिपेयरिंग किया जाए एवं ढंकने की उचित व्यवस्था की जाए जिससे की मूर्ति सुरक्षित रहे।
4- बनापुरा में ओवर ब्रिज की स्ट्रीटलाइट पूरी तरीके से चालू नहीं हुई है उसे तत्काल चालू कराई जाए।
5-किसानों के गेहूं चने एवं मूंग की फसल का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए।
6 -शिवपुर जिला सहकारी बैंक के एवं सिवनी मालवा जनपद में किये गए गबन में लिप्त अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम पटैल, समीर शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सावन यादव, अभिषेक यादव, युवराज रघुवंशी, देवेंद्र कुछबंधिया, राज शर्मा, तरुण ठाकुर, आयुष केवट, सनी अहीरे, आकाश यादव, अजहर खान, मयंक अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।