विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*खान-पीन पर ध्यान ना दिया तो लीवर की समस्या हमेशा बनी रहेगी डॉ अनिरुद्ध तिवारी*
रविवार को सावरकर चौक स्थान के के हॉस्पिटल सावरकर चौक पर पत्रकार वार्ता में अनिरुद्ध तिवारी ने बताया है कि पहले और अब मैं बहुत अंतर है पहले लोग खाना खाते थे तो काम करते थे
अब खाना खाते हैं और घर पर लेट जाते हैं जिससे पेट की समस्या है युवा हो या बुजुर्ग और बच्चे भी पेट की बीमारियों का शिकार बन रहे हैं पेट की कई बीमारियां हैं कब्ज होना पेट में पानी भरना पेट में गैस बनना भूख ना लगना वजन कम होना पीलिया लिवर में इन्फेक्शन होना खाने की आहार नली में इन्फेक्शन पेट की सारी बीमारियों का कारण खान पीन से होता है डॉक्टर अनिरुद्ध तिवारी का कहना है कि सुबह जल्दी उठ कर अपने शरीर पर ध्यान ना दिया तो यह बीमारियां किसी को भी हो सकती हैं