रिपोर्टर सीमा कैथवास
माखन नगर। नर्मदापुरम जिले की माखन नगर तहसील के ग्राम जावली से तीन युवकों की बर्बरता से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें तीनों युवकों को अर्धनग्न कर जमीन पर एक साथ लेटाकर डंडे व लाठियों से बेहरमी से पीटा जा रहा है। पिटाई की यह घटना दो दिन पुरानी 13 जुलाई की जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम जावली की बताई जा रही है। वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। पुलिस ने मामले में गांव के 6 लोगों के खिलाफ बलवा-मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। घायल तीनों युवक ग्राम जावली के ही है। जिनका अपराधिक रिकार्ड है। एक युवक जिलाबदर रह चुका है। पुलिस के मुताबिक तीनों युवक बदमाश प्रवत्ति के है। ग्रामीणों को परेशान करते थे। गुरूवार दाेपहर में ही युवक
अमजद अली उर्फ गोगा, सौरभ नागंवशी, पिन्नु नागवंशी ने लल्लू मामू की दुकान के सामने कुछ अभ्रद कमेंट करें। जिसके बाद गांव के आरोपी युवक बलराम सौर, दिलीप सौर, विक्रम सौर, कन्हैया सौर, साेनू सौर, सुमित सौर निवासी जावली ने मिलकर तीनों के पैर बांध दिए। फिर जमीन पर लेटाकर उन पर डंडे-लाठी की बरसात कर दी। 39 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ देख सकते है जमीन पर पड़े तीनों युवक अर्धनग्न है। जिनके पैर बंधे है। 5-6 लोग लाठी-डंडे से पीट रहे। बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ तमाशा देख रही है। किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की। सूत्रों की माने तो करीब एक घंटे इन तीनो युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई। जिसके बाद अस्पताल ले आया गया। जहां से तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। युवकों के हाथ-पैर फैक्चर हुए है। उनका उपचार जारी है। बाबई टीआई प्रवीण कुंबरे ने बताया कि अभी पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।