रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आज दिनॉंक 14 जिलाई को वैश्य महासम्मैलन मध्यप्रदेश की नर्मदापुरम की शाखा ने सॉंवरिया धानी में बैठक आयोजित की जिसमें सभी आजीवन सदस्यों ने सहभागिता दी। और कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा हुई। सम्भागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में सावन महिने में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। सोमवार को उपवास रखने पर हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। संम्भागीय उपाध्यक्ष भारती अग्रवाल ने कहा भोलेनाथ से जो मॉंगो सब मनोकामना पूर्ण करते है जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल ने कहा हम सबको धर्म की रक्षा के लिये सावन सोमवार को उपवास करना चाहिए उपाध्यक्ष माया अग्रवाल ने कहा इस साल सावन का महिना ही अधिक मास है जो भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है नगर अध्यक्ष शारदा जैन ने भी कहा हम सब हिन्दू है ओर हिन्दू धर्म को ही मानते है नगर सचिव रचना मस्ते ने हम बहुत भाग्यशाली है जो सनातन धर्म मिला सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुये कहा भारत के वासी हमारा धर्म है कि हम अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आये बैठक में नीरजा फौजदार,उषा अग्रवाल, माया अग्रवाल,शारदा जैन, सुनीता आशीष अग्रवाल,आशा खण्डेलवाल, नीता ओशीन,रचना मस्ते,भावना चावरा,अनीता आर एल जैन, अनीता अरुण जैन, ज्योति अग्रवाल,वैशाली खण्ड़ेलवाल ,अरमान जैन , सुनीता अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, वंदना , भारती , विनीति जैन ,अंजू ओशीन , रेखा अग्रवाल , शिखा खण्ड़ेलवाल , कीर्ति अग्रवाल , मीनू जैन , गायत्री अग्रवाल आदि उपस्थित थी अंत में नीता ओशीन,सुनीता अग्रवाल एंव शारदा जैन ने आभार माना अंत में सभी ने भगवान शिव को नमस्कार करते हुये भोले नाथ के जय कारे लगाये।