रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर नगर के वार्ड क्रमांक 14 सुधार न्यास कॉलोनी स्थित नगरपालिका के अमृत योजना के तहत बनाए गए गुरु गोविंद सिंह पार्क अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। रहवासियों में में इतनी दहशत है कि वह लोग पार्क में आने वाले तत्वों से आपत्ति नहीं दर्ज करा पाते हैं जिसके कारण अब यह शराबियों का अड्डा भी बन चुका है। हालात यह हो चुके हैं कि अमृत योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर गुरु गोविंद सिंह पार्क में बनाए गए डिजाइन दार दीवार को भी तोड़ दिया गया है पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। यहां पर रहने वाले नगरपालिका के जवाबदार कर्मचारी भी बोलने से कतराते हैं। दूसरी तरफ क्षेत्र में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। न्यास कॉलोनी की करीब 26 एकड़ जमीन में खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। जिसमें नगरपालिका के कथित कर्मचारियों द्वारा संपत्ति कर की रसीद कटवाकर लोगों को अतिक्रमण कराया जा रहा है और उन्हें पट्टे का आश्वासन भी देकर पूरे क्षेत्र का माहौल खराब किया जा रहा है। यहां खराब हो रहे माहौल को देखते हुए कुछ लोगों ने अपने मकान भी खाली कर दिए हैं और उन्हें किराए पर देकर अन्य क्षेत्रों में रहने चले गए हैं। पूर्व में यहां घटनाएं भी हो चुकी हैं। अतिक्रमणकारियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। बढ़ते अतिक्रमण को लेकर रहवासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन तक में अपनी गुहार लगाई जा रही है अतिक्रमणकारियों द्वारा नालियां जाम कर दी जाती हैं ,चेंबर चौक कर दिए जाते हैं। अवगत हो कि नगर पालिका द्वारा अमृत योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर न्यास कॉलोनी के गुरु गोविंद सिंह पार्क को आदर्श पार्क बनाया गया है यहां पर प्रयास किया गया कि लोग अपने जन्मदिन में आकर पौधरोपण कर यहां पर हरा-भरा पार्क तैयार करें। यहां पर कमिश्नर जैसे बड़े अधिकारी भी पौधरोपण करने आ चुके हैं। उसके बावजूद यहां पर देखरेख के अभाव में असामाजिक तत्वों के हुड़दंग के चलते पेड़-पौधे ही नहीं लग पा रहा है और लाखों रुपए का पार्क बर्बाद होने की कगार पर आ गया है। इस पार्क को बचाने के लिए यहां के रहवासी असामाजिक तत्वों के कारण मुंह खोलने से डरते हैं।