कटनी -महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आज सोमवार, दस जुलाई को दोपहर दो बजे से समीक्षा बैठक आयोजित है। जिला सीईओ ने समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारीयों और उपयंत्रीयों को निर्धारित एजेंडा के अनुसार माह जुलाई की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ समय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।