आलोट भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर उज्जैन संभाग के विधानसभाओं से प्रमुख कार्यकर्ताओं को विशेष समय देकर आमंत्रित किया गया रतलाम भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा के नेतृत्व में आलोट विधानसभा संयोजक नंदन जैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव हेमराज हाड़ा जनपद जनपद अध्यक्ष बड़ावदा शांतिलाल पाटीदार मंडल अध्यक्ष बरखेड़ा के साथ पत्र दिया इस अवसर पर आलोट विधानसभा के संयोजक नंदन जैन द्वारा विधानसभा क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी देते हुए क्षेत्र के आवश्यक कार्यों का उल्लेख किया
आलोट क्षेत्र में शुगर मिल की हजारों बिघा कृषि भूमि है, जिस पर किसान पिछले 60 से 70 वर्षो से खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है। लेकिन उक्त भूमि पर न तो उनका स्वामित्व है औन ना ही कोई दस्तावेज, जो राजस्व रिकार्ड भूमि स्वामी के रुप में दर्ज है, ऐसी स्थिति में भूमि पर काबिज कृषकों को शासन स्तर पर उचित निर्णय कर शासकीय गाईड लाईन या शासन का जो भी दिशा निर्देश हो उसके अनसार राशि प्राप्त कर विधिवत रजिस्टर्ड दस्तावेज के माध्यम से भू-स्वामी का अधिकार देने से 10 हजार से अधिक संख्या के कृषकों को सीधा-सीधा भूमि स्वामी होने का लाभ मिलेगा। साथ ही शासन को अरबों रुपयों की आय होगी, जो किसान हीत में आवश्यक है।
विक्रमगढ़ आलोट रेलवे गेट नम्बर – 20 पर स्वीकृत ओरवर ब्रीज का रिवाइस स्टीमेट 23 करोड़ की स्वीकृति हो चुकी है, परन्तु न तो टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है औन ना कार्य। उक्त कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जावे।
38 करोड़ से निर्मित नवोदय विद्यालय निर्माण पूर्ण होकर प्रारम्भ हो चूका है, परन्तु आज दिनांक तक विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ, उद्घाटन करवाया जावें, जिससे सरकार की उपलब्धी की जानकारी नागरिकों को मिल सकें
गोगापुर-आलोट मार्ग से धरोला होते हुए गुराड़िया रोड़ से बड़ौद रोड़ से जोड़ने वाला बायपास रोड की स्वीकृति आवश्यक रुप से प्रदान करें।
जावरा-आलोट हाऊसिंग बोर्ड चौराहे से विक्रम क्लब तक कायाकल्प योजना के अन्तर्गत स्वीकृत रोड़ का भूमि पूजन आपके द्वारा किया था, का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जावें, जिससे 300 परिवारों के साथ-साथ नगर वासियों को उक्त रोड़ की सुविधा मिल सकें। कसारी से डेलनपुर रोड़ स्वीकृत करवाया जावें, जिससे लगभग 500 किसान परिवारों को लाभ होगा। अतः शीघ्र स्वीकृत करने की कृपा रखें। ताल में माननीय मुख्यमंत्री जी की स्टेडियम निर्माण की घोषणा के अनुसार आज तक न तो निर्माण हुआ है और ना ही पूर्व की कोई प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है। अतः निर्माण की शीघ्र स्वीकृत करने की कृपा रखें। ताल फण्टा से चम्बल नदी तक 4 लाईन बनाने से आवागमन में काफी सुविधा होगी। अतः स्वीकृत प्रदान करने की कृपा रखें। (09) मन्शापूर्ण से लुहारी 2 किलो मीटर, नागदी से निमन 6 किलो मीटर, कोलडी से ठिकरिया, लोद से मुण्डलाराम, नई गरगड़िया से जूनी गरगडिया रोड़ की स्वीकृती आवश्यक है। गांधी चौक बस स्टेण्ड से ईदगाह होते हुए गोगापूर रोड से जोड़ने वाला (1 किलो मीटर लम्बा) की स्वीकृति प्रदान
श्री अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर आलोट, श्री नीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर, शिपावरा, श्री जोगणिया माता मंदिर, बरखेडा, श्री मनुनिया महादेव मंदिर, मनुनिया, श्री रामसिंह दरवार मंदिर एवं दक्षिणेश्वरी कालिका माता मंदिर में आवश्यक निर्माण हेतु एक एक करोड रुपये की स्वीकृति प्रदान की जावें, जहाँ पर प्रति दिन हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते है, जिससे उनके रहने एवं आवश्यक सुविधा के साधन उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री जी ने उपरोक्त प्रस्तावों का निरीक्षण कर शीघ्र हल करने की बात कही