कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसे माना गंभीर लापरवाही
कटनी( 07 जुलाई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने रीठी तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड -3 किशोर झंकारे द्वारा जानबूझकर पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सहायक ग्रेड-3 श्री झंकारे को तीन दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
विदित हो कि हाल ही में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा रीठी तहसील के औचक निरीक्षण के दौरान सहायक ग्रेड- 3 श्री झंकारे द्वारा पटवारियों के नामिनी फार्म अपडेट कर सर्विस बुक में नहीं लगाये जाने का मामला कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में आया।इसके अलावा लिपिक द्वारा संबंधित पटवारियों से नामिनेशन भरवा कर अद्यतन भी नहीं किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद को निरीक्षण के दौरान पटवारियों का डी.पी.एफ. पासबुक भी अपूर्ण मिली। लिपिक श्री झंकारे द्वारा रीठी तहसील के पटवारी अभिषेक शर्मा और सचिन दीक्षित की सेवा 15-20 वर्ष की हो जाने के बाद भी उनके सेवा अभिलेखों के संधारण में की जा रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किए है। जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि श्री झंकारे द्वारा जानबूझकर अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है जो उदासीनता का द्योतक है। जो म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है।