रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं परिवहन आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में 6 जुलाई गुरुवार को
परिवहन विभाग की टीम द्वारा नर्मदापुरम शहर के शांति निकेतन स्कूल तथा सेंट पॉल स्कूल में पहुंचकर बसों की सघन जांच करते हुए पाई गई कमियों को 7 दिवस के भीतर पूरा करने का लिखित
निर्देश दिया गया। जिससे स्कूल बसों में सवार बच्चो को परेशानी न होने पाएं। इसी प्रकार शहर के अंदर बिना स्टापेज सवारी भर रही 2 बसों पर आरटीओ विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 हजार का जुर्माना वसूला गया। आरटीओ की मीनाक्षी चौक व एनएमवी कॉलेज के सामने कार्यवाही होते देख बस ऑपरेटर अपनी बसों को नियम पूर्वक बस स्टैंड से सीधे ही निर्धारित स्टापेज पर रुकना शुरू कर दिया। आरटीओ अधिकारी
श्रीमति निशा चौहान ने बताया की जांच दल द्वारा स्कूल बसों की जांच प्रत्येक स्कूलों में की जाएगी तथा बसों का बिना स्टापेज बस रुकने पर चलानी कार्यवाही व परमिट निलंबित की कार्यवाही की जाएगी।