स्लीमनाबाद रिपोर्टर प्रवीण तिवारी
स्लीमनाबाद- तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कौड़िया मैं गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल के साथ भूमि मालिक कुशवाहा परिवार के बीच पावर ट्रांसमिशन के तहत परेषण लाइन विस्तारीकरण कार्य को लेकर एक घण्टे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।यहां तक वाद विवाद भी उपजा।मामले को बढ़ता देख एसडीएम प्रदीप मिश्रा,एसडीओपी मोनिका तिवारी,तहसीलदार शशांक दुबे मौके पर पहुँचे।प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भूमि मालिक को समझाया गया लेकिन अंत मे भूमि मालिको की हठधर्मिता के आगे प्रशासनिक अधिकारियों को हाथ पीछे खींचने पड़े और बिना परेषण लाइन कार्य करवाये वापिस लौटना पड़ा।
भूमि मालिको ने लगाया प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप,उपजा वाद-विवाद –
ग्राम कौड़िया निवासी बबलू पिता जंगोला कुशवाहा ने प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।साथ ही बबलू कुशवाहा की पत्नी चैना बाई व पुत्र कन्हैया कुशवाहा ने भी आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी हमारी एक भी सुनने को तैयार नही है।जबकि जो परेषण टावर लाइन हमारे खेत से गुजर रही है उसके लिए हमारी भूमि पर गड्ढे नही किये जायें इसके लिए हम अधिकारियों से गुहार लगाते रहे लेकिन एक भी बात नही सुनी गई ।क्योंकि जो टावर लाइन गुजर रही वह मकान के ऊपर हिस्से से होकर जा रही है जिससे भविष्य मैं दुर्घटना घटित हो सकती है।इसके लिए अतिरिक्त स्थान से परेषण लाइन निकाल ले इसकी मांग की गई।
लेकिन कोई बात नही मानी गई जब इसका विरोध किया गया तो सीधे पुलिस ने झूमाझटकी करनी शुरू कर दी साथ ही मारपीट भी की।साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया।
वाद विवाद पर भूमि मालिक पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण-
परेषण लाइन विस्तारीकरण के लिये गढ्ढे खोदे जाने को लेकर उपजे वाद विवाद मैं एक घण्टे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला ।इस वाद विवाद मैं भूमि मालिको के द्वारा इंजीनियरिंग इंसुमेट्स मशीन को लाठी से पीट पीट कर तोड़ दिया गया साथ ही एक कर्मचारी को भी लाठियों से मार दिया गया जिसके चोटे आई।
जिस पर बढ़ते वाद विवाद के बीच प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने भूमि मालिक सहित उसकी पत्नी व पुत्र को वाहनों मैं बैठाकर स्लीमनाबाद थाने ले आई।
जहां पर पावर ट्रांसमिशन कम्पनी की शिकायत व शासकीय कार्य मैं बाधा उतपन्न करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इनका कहना है- प्रदीप मिश्रा एसडीएम
ग्राम कौड़िया मैं उक्त स्थल पर पावर ट्रांसमिशन पैकेज-1 के तहत परेषण लाइन का कार्य होना है जिसके लिए भूमि मालिक के भूमि पर गड्ढे खोदे जाने है।जिसका मुआवजा भी दिया जा रहा है।लेकिन भूमि मालिक के द्वारा कोई बात समझने को तैयार ही नही था।शासन के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत परेषण लाइन का कार्य भी होना है जरूरी है।जिस पर वाद विवाद भूमि मालिक के द्वारा उतपन्न किया गया।पुलिस के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।