कटनी (06 जुलाई ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार को ब्लाक कन्हवारा के उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़रिया के ग्राम आरोग्य केन्द्र सरसवाही का निरीक्षण किया। ग्राम आरोग्य केन्द्र में पदस्थ एएनएम श्रीमति समीना निशा एवं आशा कार्यकर्त्ता श्रीमती गायत्री सेन द्वारा ग्राम आरोग्य केन्द्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि सन्तोषजनक पाई गई, जिसका सत्यापन कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं एवं प्रसूता हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त कर किया गया। साथ ही ग्राम आरोग्य केन्द्र में संधारित किये गये रिकार्ड एवं हितग्राहियों के एन.सी.पी. कार्ड का निरीक्षण किया गया।
टीकाकरण एवं प्रसूता हितग्राहियों को प्रदान की जाने वाले वित्तीय लाभ जे. एस. वाई राशि 14 सौ रूपये प्राप्त होना बताया गया। प्रसव हेतु 108 वाहन ग्राम तक पहुंचने की जानकारी आशा कार्यकर्त्ता द्वारा दी गई। निर्धारित चेक लिस्ट के आधार ग्राम आरोग्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान दवाइयों, उपकरण, फर्नीचर एवं सभी व्यवस्थाएँ उपलब्ध पाई गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़रिया में निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान डाक्टर श्रीमती शोभा चौधरी (जिला स्वास्थ्य अधिकारी), कन्हवारा बी. एमओ डॉ राज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती अनीता उसराठे एवं श्रीमती विद्या पाण्डेय (सी.डी.पी.ओ महिला बाल विकास) के साथ ब्लाक स्तरीय टीम उपस्थित रही।