पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भारतीय पुलिस सेवा) के निर्देशन में कुठला पुलिस के द्वारा गत रात्रि सीधी जिले से अपहरण कर साथ में भगा कर ले जा रही 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को बचाया गया ।
टी.आई. कुठला अरविंद जैन ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गश्त के दौरान पन्ना तिराहे पर चेकिंग के दौरान रात करीब 2:00 बजे सहायक उपनिरीक्षक प्रह्लाद पैकरा, चीता मोबाइल पार्टी आरक्षक मनोज द्विवेदी एवं आरक्षक आलोक तिवारी द्वारा शिव कुमार कोल पिता बली कोल उम्र करीब 19 साल निवासी ग्राम पलोहा थाना अमदरा जिला सतना को एक नाबालिग बालिका के साथ रोका जा कर पूछताछ की गई जो 17 वर्षीय नाबालिग बालिका ने बताया कि वह सीधी जिले के एक गांव की निवासी है और उसे मुंबई में काम करने वाले सतना जिले के निवासी युवक के द्वारा साथ में शादी का कहकर मुंबई ले जाया जा रहा है। पुलिस द्वारा तत्काल नाबालिग बालिका के परिजनों को सूचना दी गई और बालिका को वन स्टॉप सेंटर माधव नगर कटनी में रुकवाया गया कटनी पहुचे परिजनों ने बालिका को पाकर पुलिस को धन्यवाद दिया है।